Nepal vs uae
11 छक्के 4 चौके... 32 साल के आसिफ खान ने बल्ले से मचाया गदर; तूफानी शतक ठोककर बनाया महारिकॉर्ड
Asif Khan Century: 33 वर्षीय आसिफ खान ने गुरूवार (16 मार्च) को यूएई और नेपाल के बीच TU Cricket Ground पर खेले जा रहे वनडे मुकाबले में तूफानी शतक ठोककर एक महारिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, आसिफ ने नेपाल के गेंदबाज़ों के खिलाफ महज 42 गेंदों पर 4 चौके और 11 छक्के जड़कर 101 रन ठोके जिसके बाद अब वह एक एसोसिएटेड प्लेयर के तौर पर सबसे तेज वनडे क्रिकेट में सेंचुरी लगाने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।
आसिफ खान यूएई के लिए नंबर 6 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे थे जिसके बाद नेपाल के गेंदबाज़ों के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। इस 33 वर्षीय खिलाड़ी ने 11 छक्के 4 चौके यानी 90 रन महज बड़े शॉट्स खेलकर बनाए। आसिफ की विस्फोटक बल्लेबाज़ी की वजह से उनकी टीम का स्कोर 50 ओवर में 310 रनों तक पहुंच गया। आसिफ के अलावा वृतिया अरविंद ने 138 गेंदों पर 94 और कप्तान मुहम्मद वसीम ने 49 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली।
Related Cricket News on Nepal vs uae
-
नेपाल अंडर-19 महिला टीम टी-20 मैच में 8 रन पर हुई ऑलआउट, यूएई ने सिर्फ 7 गेंद में…
Nepal U19 Women All Out For Just 8 Runs: यूएई के खिलाफ शनिवार (4 जून) को खेले गए आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2022 (ICC U19 Women's T20 World Cup Asia Qualifier ...