नेपाल अंडर-19 महिला टीम टी-20 मैच में 8 रन पर हुई ऑलआउट, यूएई ने सिर्फ 7 गेंद में जीता मैच
Nepal U19 Women All Out For Just 8 Runs: यूएई के खिलाफ शनिवार (4 जून) को खेले गए आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2022 (ICC U19 Women's T20 World Cup Asia Qualifier 2022) के मुकाबले में नेपाल...
Nepal U19 Women All Out For Just 8 Runs: यूएई के खिलाफ शनिवार (4 जून) को खेले गए आईसीसी अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2022 (ICC U19 Women's T20 World Cup Asia Qualifier 2022) के मुकाबले में नेपाल की टीम 8.1 ओवर में सिर्फ 8 रन पर ऑलआउट हो गई। नेपाल महिला क्रिकेट टीम की छह बैटर अपना खाता भी नहीं खोल सकी। स्नेहा महारा ने सबसे ज्यादा 3 रन की पारी खेली।
यूएई के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए महिका गौर (Mahika Gaur) ने अपने कोटे के चार ओवर में सिर्फ दो रन देकर पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा इंदहुजा नंदाकुमार ने छह रन देकर विकेट चटकाए और समायरा धरणीधरका ने सिर्फ एक गेंद डाली और उसपर एक विकेट लिया।
Trending
Nepal U19 Women's team were dismissed for just 8 Runs against UAE! #CricketTwitter #UAE #Nepal #U19 pic.twitter.com/QNJl8qkLoa
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) June 4, 2022
इसके जवाब में यूएई ने 1.1 में लक्ष्य हासिल कर 10 विकेट से जीत हासिल कर ली। कप्तान और ओपनिंग बैटर थीर्थ सतीश ने 4 रन और लावन्या केनी ने तीन रन बनाए और दो रन एक्स्ट्रा के रहे।
नेपाल की गेंदबाज अनु कादयत ने पारी के पहले ओवर में उतने रन लुटा दिए, जितने उनकी पूरी टीम 49 गेंद खेलकर बना पाई थी। अनु ने इस दौरान एक वाइड औऱ एक नो बॉल डाली।
बता दें कि मलेशिया में खेले जा रहे अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालीफार में नेपाल और यूएई के अलावा भूटान, मलेशिया, थाइलैंड औऱ कतर की टीम शामिल है। इन छह टीमों के बीच 3 से 9 जून तक कुल 15 मैच खेले जाएंगे। विजेता टीम अगले साल जनवरी में होने वाले अंडर-19 टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी जगह कर लेगी।
अंडर-19 वुमेंस टी-20 वर्ल्ड कप 2023 साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा। जिसमें कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, 11 पूर्ण सदस्य ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आय़रलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे को सीधे एंट्री मिलेगी। बाकी पांच टीमें क्वालीफायर खेलकर टूर्नामेंट में पहुंचेगी।