Nissanka six
VIDEO: निसांका ने मारा ताकतवर छक्का, स्पॉन्सर कार पर पड़ गया डेंट
दुबई में खेले गए सुपर-4 के आखिरी मैच में भारत ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को सुपर ओवर में हरा दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 202 रन बनाए, जिसमें अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा की पारियां अहम रहीं। जवाब में श्रीलंका ने पथुम निसांका की शतकीय पारी की बदौलत मैच टाई कर सुपर ओवर तक पहुंचाया लेकिन सुपर ओवर में भारत ने पहली गेंद पर लक्ष्य हासिल कर इस टूर्नामेंट में लगातार 6वीं जीत दर्ज कर ली।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इस पारी के दौरान 27 वर्षीय बल्लेबाज शानदार फॉर्म में दिखा और उन्होंने केवल 52 गेंदों में अपना पहला टी-20I शतक पूरा किया। उन्होंने 58 गेंदों पर सात चौकों और छह छक्कों की मदद से 107 रनों की शानदार पारी खेली। इस दौरान, निसांका ने टूर्नामेंट के इतिहास में सबसे ज़्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बनने का विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
Related Cricket News on Nissanka six
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago