Nuwan thusara
LPL : नुवान तुषारा के पंजे से फाइनल में पहुंची गाले ग्लेडियेटर्स
लंका प्रीमियर लीग (एलपीएल) में हंबनटोटा के महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को गाले ग्लेडियेटर्स ने जाफना किंग्स के खिलाफ 64 रनों से जीत दर्ज की।
ग्लेडियेटर्स के सलामी बल्लेबाज कुसल मेंडिस ने 53 गेंदों में 85 रन बनाए और दनुष्का गुणथिलाका ने 42 गेंदों में 55 रन बनाए। दोनों बल्लेबाजों द्वारा लगाए गए अर्धशतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 188 रन बनाए। इस जीत के साथ ग्लेडियेटर्स ने फाइनल में अपना स्थान बना लिया है। ग्लेडियेटर्स के कप्तान भानुका राजपक्षे ने भी 15 गेंदों में 25 रनों की तेज-तर्रार पारी खेली जिससे ग्लेडियेटर्स को एक शानदार स्कोर बनाने में मदद मिली।