X close
X close

Lpl 2021

Cricket Image for LPL : अविश्का फर्नाडों के शानदार शतक से जाफना किंग्स ने जायंट्स को 23 रन से हराया
Image Source: Google

LPL : अविश्का फर्नाडों के शानदार शतक से जाफना किंग्स ने जायंट्स को 23 रन से हराया

By IANS News December 22, 2021 • 13:38 PM View: 931

महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में यहां मंगलवार को अविश्का फर्नाडों के शतक से जाफना किंग्स ने दांबुला जायंट्स के खिलाफ 23 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स के सलामी बल्लेबाज फर्नाडों ने चार छक्के और दस चौके की मदद से 64 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली।

वहीं, दूसरे बल्लेबाज गुरबाज ने भी अर्धशतक पारी खेलते हुए चार छक्के और पांच चौके की मदद 40 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया।

Related Cricket News on Lpl 2021