महिंदा राजपक्षे इंटरनेशनल स्टेडियम में यहां मंगलवार को अविश्का फर्नाडों के शतक से जाफना किंग्स ने दांबुला जायंट्स के खिलाफ 23 रन से जीत हासिल की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी जाफना किंग्स के सलामी बल्लेबाज फर्नाडों ने चार छक्के और दस चौके की मदद से 64 गेंदों में 100 रन की शानदार पारी खेली।
वहीं, दूसरे बल्लेबाज गुरबाज ने भी अर्धशतक पारी खेलते हुए चार छक्के और पांच चौके की मदद 40 गेंदों में 70 रन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। दोनों खिलाड़ियों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की मदद से टीम ने 20 ओवर में चार विकेट खोकर 210 का विशाल स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दांबुला जायंट्स की टीम को किंग्स के गेंदबाजों ने अपनी आक्रामक गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया। टीम के बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज में गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके और जल्दी-जल्दी आउट हो गए।