Nz vs ire
VIDEO : 6,4,6 विलियमसन ने दिखाया रौद्र रूप, 18वें ओवर में नहीं दिखाया रहम
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के 37वें मैच में न्यूज़ीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन से हराकर लगभग-लगभग सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है। इस मैच में कीवी टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए और आयरलैंड के सामने जीत के लिए 186 रनों का लक्ष्य रखा। हालांकि, एक ताबड़तोड़ शुरुआत के बाद आयरलैंड की गाड़ी मिडल ओवर्स में डगमगा गई और गिरते पड़ते आयरिश टीम सिर्फ 150 रन ही बना पाई।
कीवी टीम के लिए इस मैच में सबसे बड़ा पॉज़ीटिव रहे कप्तान केन विलियमसन, जिन्होंने इस मैच में 35 गेंदों में 61 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। अपनी इस पारी के दौरान विलियमसन ने 5 चौके और 3 छक्के भी लगाए। विलियमसन ने अपनी इस पारी के दौरान किसी भी आयरिश गेंदबाज़ को नहीं बख्शा और पारी के 18वें ओवर में तो उन्होंने जमकर गदर मचाया।