Nzvsban 2nd test
Advertisement
NZvsBAN दूसरा टेस्ट : पहाड़ समान टोटल के बाद बोल्ट के आगे ताश के पत्तों की तरह ढहे बांग्लादेशी
By
IANS News
January 10, 2022 • 14:40 PM View: 1451
हेगले ओवल में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बांग्लादेश टीम ने दस विकेट खोकर 126 रन बनाए। गेंदबाज टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और काइल जैमिसन की फिरकी से बल्लेबाज क्रीज में ज्यादा देर तक टिक नहीं पाए और जल्द पवेलियन वापस आउट हो गए। बल्लेबाज यासिर अली ने अर्धशतक लगाते हुए 55 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, विकेटकीपर नुरुल हसन ने 41 रन बनाए। न्यूजीलैंड के गेंदबाज टिम साउदी तीन विके ट, बोल्ट पांच और काइल जैमिसन ने दो विकेट झटके।
बता दें कि न्यूजीलैंड ने 128.5 ओवर में छह विकेट खोकर 521 रन बनाए थे। टेस्ट के दूसरे दिन सलामी बल्लेबाज और कैप्टन टॉम लाथम ने 373 गेंदों में दो छक्के और 34 चौके की मदद से 252 रन बनाए। लाथम, गेंदबाज मोमीनूल के ओवर में कैच थमा बैठे। वहीं, कॉनवे ने 166 गेंदों में एक छक्का और 12 चौके की मदद से 109 रन बनाए।
Advertisement
Related Cricket News on Nzvsban 2nd test
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement