Odi hat trick
Dilshan Madushanka ने रचा इतिहास, वनडे हैट्रिक लेकर चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा के क्लब में हुए शामिल
Dilshan Madushanka Hat-Trick: श्रीलंका के युवा तेज़ गेंदबाज दिलशान मदुशंका ने जिम्बाब्वे के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में करिश्मा कर दिखाया। आख़िरी ओवर में 10 रन बचाते हुए उन्होंने लगातार तीन गेंदों पर विकेट चटकाकर हैट्रिक पूरी की। इस हैट्रिक के साथ ही मदुशंका श्रीलंका के उन चुनिंदा दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए जिसमें चमिंडा वास और लसिथ मलिंगा जैसे दिग्गज मौजूद हैं।
शुक्रवार(29 अगस्त) को हरारे में खेले गए जिम्बाब्वे बनाम श्रीलंका पहले वनडे मैच में दिलशान मदुशंका ने इतिहास रच डाला। ज़िम्बाब्वे की पारी के आख़िरी ओवर में जब मेज़बान टीम को 10 रन चाहिए थे और सिकंदर रज़ा 92 पर टिके हुए थे, तभी बाएं हाथ के इस तेज़ गेंदबाज़ ने मैच पलट दिया। उन्होंने पहले रज़ा को आउट किया, फिर अगली दो गेंदों पर ब्रैड इवांस और नगरवा को पवेलियन भेजकर शानदार हैट्रिक पूरी की।
Related Cricket News on Odi hat trick
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18