Optus stadium
Advertisement
नितीश रेड्डी ने ‘आदर्श’ विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर ख़ुशी जाहिर की
By
IANS News
November 22, 2024 • 19:54 PM View: 53
Nitish Reddy: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दिन अपने डेब्यू मैच में अपनी छाप छोड़ने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी ने विराट कोहली से भारत की कैप मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की। 21 वर्षीय रेड्डी ने अपने लिए 'सपने के सच होने के पल' पर विचार किया क्योंकि वह दाएं हाथ के कोहली को अपना क्रिकेट 'आदर्श' मानते हैं। रेड्डी ने भारत की पहली पारी में 150 रन बनाने में बल्ले से महत्वपूर्ण योगदान दिया।
नितीश ने शुक्रवार को दिन के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "यह एक शानदार एहसास था। मैंने हमेशा भारतीय क्रिकेट के लिए अच्छा प्रदर्शन करने का सपना देखा था, और यह एक शानदार पल था और विराट भाई से कैप प्राप्त करना भी ऐसा ही था। जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, तब से वह मेरे आदर्श हैं। इसलिए उनसे कैप प्राप्त करना मेरे लिए भी एक खुशी का पल था और मैं इसे जारी रखना चाहता था।''
ऋषभ पंत और नितीश ने खुद को भारतीय पारी को बचाने की कोशिश करते हुए पाया जब बाद में 73/6 पर क्रीज पर आए और पैट कमिंस की गेंद पर पंत के आउट होने से पहले सातवें विकेट की साझेदारी के लिए 48 रन की साझेदारी की।
Advertisement
Related Cricket News on Optus stadium
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement