भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर, शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने 21 साल के ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है, वहीं अश्विन को नहीं चुना है।
ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग
रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है। आपको बता दें कि उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है क्योंकि उनका पर्थ टेस्ट में फिलहाल खेलना तय नहीं है। इसके अलावा टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के लिए रवि शास्त्री ने केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और धुव जुरेल को भी शामिल किया है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं, ऐसे में वो भी पर्थ टेस्ट खेल पाएंगे ये कहना फिलहाल काफी मुश्किल है।