Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs IND 1st Test: Ravi Shastri ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया, अश्विन और सरफराज को नहीं मिली जगह

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने 21 साल के ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है, वहीं अश्विन को नहीं चुना

Advertisement
AUS vs IND 1st Test: Ravi Shastri ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया, अश्विन और सरफराज को नहीं मिल
AUS vs IND 1st Test: Ravi Shastri ने पर्थ टेस्ट के लिए चुनी टीम इंडिया, अश्विन और सरफराज को नहीं मिल (Team India)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Nov 17, 2024 • 11:10 AM

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला 22 नवंबर, शुक्रवार से पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर और हेड कोच रवि शास्त्री ने टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने 21 साल के ऑलराउंडर को टीम में जगह दी है, वहीं अश्विन को नहीं चुना है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
November 17, 2024 • 11:10 AM

ये खिलाड़ी करेंगे ओपनिंग

Trending

रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए टीम इंडिया के ओपनर के तौर पर शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को चुना है। आपको बता दें कि उन्होंने कैप्टन रोहित शर्मा को जगह नहीं दी है क्योंकि उनका पर्थ टेस्ट में फिलहाल खेलना तय नहीं है। इसके अलावा टीम इंडिया के बैटिंग ऑर्डर के लिए रवि शास्त्री ने केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत और धुव जुरेल को भी शामिल किया है। आपको बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के अलावा शुभमन गिल भी चोटिल हो गए हैं, ऐसे में वो भी पर्थ टेस्ट खेल पाएंगे ये कहना फिलहाल काफी मुश्किल है।

NKR को किया शामिल, अश्विन को नहीं दी जगह

ये भी जान लीजिए कि रवि शास्त्री ने पर्थ टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन में 21 वर्षीय नीतीश कुमार रेड्डी को चुना है। ये हरफनमौला खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए 3 टी20 मैच खेल चुका है, लेकिन उन्होंने अब तक देश के लिए कोई भी टेस्ट नहीं खेला है। हालांकि इसके बावजूद रवि शास्त्री ने उन पर भरोसा जताया है।

खास बात ये भी है कि रवि शास्त्री की टीम में दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और मिडिल ऑर्डर बैटर सरफराज खान को जगह नहीं मिली है। वहीं उन्होंने रविंद्र जडेजा और वाशिंगटन सुंदर में से भी किसी एक को चुनने का सुझाव दिया है। बात करें अगर बॉलिंग अटैक की तो उनकी पसंद जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप और मोहम्मद सिराज हैं।

रवि शास्त्री ने द्वारा पर्थ टेस्ट के लिए चुनी गई टीम इंडिया

Also Read: Funding To Save Test Cricket

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, रविंद्र जडेजा/वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप, मोहम्मद सिराज

Advertisement

Advertisement