आज यानि 14 नवंबर, 2024 के दिन एडम गिलक्रिस्ट का जन्मदिन है और ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज 53 साल का हो गया है। गिलक्रिस्ट ने अपने खेल के दिनों में अपनी विकेटकीपिंग से तो फैंस का मनोरंजन किया ही लेकिन साथ ही उन्होंने दुनिया को ये भी बता दिया कि एक विकेटकीपर अपनी बैटिंग से भी मैच विनर हो सकता है और ऐसा उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि अपने करियर में कई बार करके दिखाया।
गिलक्रिस्ट तीन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं और हर वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले से कम से कम हाफ सेंचुरी तो देखने को मिली ही। इतना ही नहीं 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनके द्वारा खेली गई 149 रनों की तूफानी पारी के लिए तो फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। उस पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरा वर्ल्ड कप दिलाया, बल्कि ये फाइनल में अब तक देखी गई सबसे सनसनीखेज पारियों में से एक भी है।
1996 में अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज करने वाले गिलक्रिस्ट ने 1996 से लेकर 2008 तक इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 396 मैच खेले और विकेट के पीछे 905 शिकार किए। गिलक्रिस्ट ने इस दौरान 813 कैच लपके और 92 स्टंपिंग भी कीं। आजकल की जनरेशन भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को बेस्ट विकेटकीपर बल्लेबाज मानती है लेकिन सच ये है कि वो गिलक्रिस्ट ही थे जिन्होंने दुनिया को बताया कि एक विकेटकीपर विकेट के पीछे से तो मैच पलट ही सकता है और साथ ही वो बैटिंग से भी धमाका कर सकता है।
Happy 50th to Adam Gilchrist!#Cricket #Australia pic.twitter.com/hfqIab2yGa
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) November 14, 2024