Happy birthday adam gilchrist
Happy Birthday Adam Gilchrist: कोई था जो धोनी से भी पहले, विकेट के पीछे से मैच पलट देता था
आज यानि 14 नवंबर, 2024 के दिन एडम गिलक्रिस्ट का जन्मदिन है और ये ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज 53 साल का हो गया है। गिलक्रिस्ट ने अपने खेल के दिनों में अपनी विकेटकीपिंग से तो फैंस का मनोरंजन किया ही लेकिन साथ ही उन्होंने दुनिया को ये भी बता दिया कि एक विकेटकीपर अपनी बैटिंग से भी मैच विनर हो सकता है और ऐसा उन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि अपने करियर में कई बार करके दिखाया।
गिलक्रिस्ट तीन वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा रह चुके हैं और हर वर्ल्ड कप फाइनल में उनके बल्ले से कम से कम हाफ सेंचुरी तो देखने को मिली ही। इतना ही नहीं 2007 के वर्ल्ड कप फाइनल में उनके द्वारा खेली गई 149 रनों की तूफानी पारी के लिए तो फैंस उन्हें आज भी याद करते हैं। उस पारी ने न केवल ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरा वर्ल्ड कप दिलाया, बल्कि ये फाइनल में अब तक देखी गई सबसे सनसनीखेज पारियों में से एक भी है।