Owners bs
किसी ने मेगा ऑक्शन तो किसी ने इम्पैक्ट प्लेयर को खत्म करने की रखी मांग, जानिए फ्रेंचाईज़ी मालिकों ने मीटिंग में क्या कुछ बोला?
आईपीएल टीम के मालिकों ने बुधवार (31 जुलाई) को बीसीसीआई अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई और फ्रेंचाईजी मालिकों ने अपनी-अपनी परेशानियां बीसीसीआई के सामने रखीं। इस दौरान मेगा ऑक्शन और इम्पैक्ट प्लेयर के नियम को हटाने पर भी कुछ फ्रेंचाईजियों ने ज़ोर दिया।
बीसीसीआई ने अगले साल टी-20 लीग के 18वें संस्करण से पहले इन विषयों पर चर्चा करने के लिए अपने मुख्यालय में ये बैठक बुलाई थी। इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के शाहरुख खान, सनराइजर्स हैदराबाद की काव्या मारन, पंजाब किंग्स के नेस वाडिया, लखनऊ सुपर जायंट्स के संजीव गोयनका और उनके बेटे शाश्वत, दिल्ली कैपिटल्स के केके ग्रैंड और पार्थ जिंदल शामिल थे। इस बैठक में मनोज बडाले और रंजीत बरठाकुर ने राजस्थान रॉयल्स का प्रतिनिधित्व किया, प्रथमेश मिश्रा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, कासी विश्वनाथन और रूपा गुरुनाथ ने चेन्नई सुपर किंग्स, अमित सोनी ने गुजरात टाइटन्स का प्रतिनिधित्व किया, जबकि मुंबई इंडियंस के मालिक ऑनलाइन शामिल हुए।
Related Cricket News on Owners bs
Cricket Special Today
-
- 13 Sep 2024 04:36