Phil salt century
Phil Salt ने बारबाडोस में शतक ठोककर रचा इतिहास, दुनिया का कोई भी खिलाड़ी नहीं कर पाया था ये कारनामा
Phil Salt Century: इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल साल्ट (Phil Salt) ने रविवार, 10 नवंबर को वेस्टइंडीज (WI vs ENG 1st T20) के खिलाफ बारबाडोस में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोककर इतिहास रच दिया। उन्होंने 54 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्के ठोकते हुए नाबाद 103 रन बनाए और ऐसा करके उन्होंने एक गज़ब रिकॉर्ड अपने नाम किया।
दरअसल, फिल साल्ट अब दुनिया के ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा तीन शतक जड़ने का कारनामा किया है। जी हां, वो वेस्टइंडीज के सामने अब तक टी20 इंटरनेशनल में तीन बार सेंचुरी ठोक चुके हैं और ऐसा करके उन्होंने इस लिस्ट में टॉप पर जगह बनाते हुए लेस्ली डनबर, एविन लुईस, ग्लेन मैक्सवेल औऱ मुहम्मद वसीम जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा हैं। गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने टी20 इंटरनेशनल में किसी एक टीम के खिलाफ दो-दो सेंचुरी ठोकी है।
Related Cricket News on Phil salt century
-
WI vs ENG 1st T20I: इंग्लैंड ने 8 विकेट से हराकर वेस्टइंडीज को चटाई धूल, शतकवीर फिल साल्ट…
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर ...