WI vs ENG 1st T20I: वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार, 09 नवंबर को केंसिंग्टन ओवल, बारबाडोस में खेला गया था जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराकर जीत हासिल की। इस मुकाबले में फिल साल्ट ने इंग्लिश टीम के लिए शतकीय पारी खेली, वहीं साकिब महमूद औऱ आदिल राशिद की जोड़ी ने मिलकर कैरेबियाई टीम के 7 विकेट चटकाए।
बारबाडोस में फिल साल्ट ने शतक ठोककर किया धमाका
इंग्लिश विकेटकीपर बैटर फिल साल्ट अपनी तूफानी बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं और उन्होंने एक बार फिर कुछ इसी अंदाज में बैटिंग की। फिल साल्ट ने इंग्लिश टीम के लिए ओपनिंग करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल ग्राउंड पर 54 बॉल पर 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 103 रन ठोके। यानी इस दौरान उन्होंने महज़ 15 बॉल पर चौके-छक्के लगाकर ही 72 रन बनाए। ये भी जान लीजिए कि साल्ट ने लगभग 190 की स्ट्राइक रेट से ये शतकीय पारी खेली।