Pink ball test india vs australia
ऑस्ट्रेलिया टूर से पहले बड़ी खबर, एडिलेड टेस्ट से पहले डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम के आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। भारतीय टीम नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा। इस दौरे पर दूसरा टेस्ट मैच एक डे-नाइट टेस्ट मैच होगा जो कि एडिलेड में खेला जाएगा। ऐसे में पिंक बॉल से सामंजस्य बिठाने के लिए भारतीय टीम दो दिवसीय डे-नाइट प्रैक्टिस मैच खेलेगी।
इस सीरीज का दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जो कि एक डे नाइट टेस्ट होगा। इस मैच से पहले भारतीय टीम 30 नवंबर से 1 दिसंबर तक कैनबरा के मनुका ओवल में प्रधानमंत्री एकादश के खिलाफ दो दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी। भारत ने अब तक बांग्लादेश (2019), ऑस्ट्रेलिया (2020), इंग्लैंड (2021) और श्रीलंका (2022) के खिलाफ चार पिंक-बॉल टेस्ट खेले हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छोड़कर प्रत्येक में जीत हासिल की है।