Prafull billore memes
MBA चायवाला ने फाइनल के लिए दिया SA को फुल सपोर्ट, फैंस बोले- 'पहली बार शक्तियों का सही इस्तेमाल किया'
एमबीए चायवाला फाउंडर प्रफुल बिल्लोरे भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले से पहले सुर्खियों में आ गए हैं। इंटरनेट सेनसेशन ने इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया की जीत के बाद फाइनल के लिए पूरी तरह से साउथ अफ्रीका को अपना सपोर्ट दिया है। उन्होंने अफ्रीकी क्रिकेटरों के साथ कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।
बिल्लोरे के बारे में कहा जाता है कि वो जिन लोगों से मिलते हैं और जिनके साथ तस्वीरें पोस्ट करते हैं, उनके लिए अपशकुन लेकर आते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें पनौती भी कहते हैं और ऐसा कई बार देखा जा चुका है कि उन्होंने जिस किसी के साथ भी तस्वीर शेयर की या जिस किसी के लिए भी अपना सपोर्ट दिखाया है या तो उसका बहुत नुकसान हुआ है या उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस बात का एहसास शायद प्रफुल्ल को भी हो गया था इसीलिए उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल से पहले इंग्लिश खिलाड़ियों के साथ कुछ मॉर्फ्ड तस्वीरें शेयर की थी और इंग्लिश टीम के लिए सपोर्ट दिखाया था और नतीजा ये रहा कि भारत ने इंग्लैंड को हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।