Advertisement
Advertisement
Advertisement

Premier league

Arshin Kulkarni: 18 साल के ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, 16 गेंदों पर चौके-छक्के ठोककर बना डाले 90 रन; फिर
Arshin Kulkarni
Advertisement

Arshin Kulkarni: 18 साल के ऑलराउंडर ने मचाया धमाल, 16 गेंदों पर चौके-छक्के ठोककर बना डाले 90 रन; फिर किया ये कमाल

By Nishant Rawat June 20, 2023 • 14:27 PM View: 1227

Arshin Kulkarni MPL Century VIDEO: महाराष्ट्र प्रीमियर लीग 2023 में 18 वर्षीय अर्शिन कुलकर्णी ने तूफानी शतक ठोककर सुर्खियां बटोरी है। दरअसल, MPL 2023 का सातवां मुकाबला ईगल नासिक टाइटंस और पुणेरी बप्पा के बीच खेला गया था जिसके दौरान ईगल नासिक टाइटंस के युवा बल्लेबाज़ अर्शिन कुलकर्णी ने महज 54 गेंदों पर 117 रन ठोककर विपक्षी टीम को पूरी तरह हिला डाला। इस दौरान अर्शिन के बल्ले से 13 छक्के देखने को मिले जिसके कारण अब हर को इस खिलाड़ी की खूब तारीफ कर रहा है। अर्शिन MPL में सबसे तेज शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन चुके हैं।

इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने 54 गेंदों पर 13 छक्के और 3 चौके की मदद से 117 रन बनाए। यानी उन्होंने महज चौके छक्कों की मदद से ही 16 गेंदों पर 90 रन ठोक डाले। इस तूफानी पारी के दौरान अर्शिन का स्ट्राइक रेट 216.67 का रहा। इतना ही नहीं, अर्शिन ने महज 46 गेंदों पर अपना शतक पूरा कर लिया था और इसके बाद जब वह गेंदबाज़ी करने आए तब उन्होंने अपनी टीम के लिए अपने कोटे के चार ओवर में महज 21 रन देकर विपक्षी टीम के चार विकेट भी झटके।

Advertisement

Related Cricket News on Premier league