Pujara 63 century
Advertisement
चेतेश्वर पुजारा ने रणजी में खेला बैज़बॉल, 102 के स्ट्राइक रेट से ठोक डाला शतक
By
Shubham Yadav
February 17, 2024 • 15:15 PM View: 683
भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा लगातार चय़नकर्ताओं का ध्यान खींचने की कोशिश कर रहे हैं। पुजारा ने एक बार फिर मौजूदा रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र के लिए शतक जड़ दिया है, जो इस सीजन में उनका तीूसरा शतक है, इस बार उन्होंने मणिपुर के खिलाफ शतक लगाकर चयकर्ताओं को आकर्षित करने की कोशिश की है।
राजकोट में जहां टीम इंडिया अपना तीसरा टेस्ट खेल रही है, उसके करीब खेलते हुए पुजारा ने राजकोट के सनोसारा क्रिकेट ग्राउंड में अपना 63वां प्रथम श्रेणी शतक लगाया। पुजारा के इस शतक की खास बात ये रही कि उन्होंने शतक केवल 102 गेंदों में पूरा किया, इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। ये शतक उन आलोचकों के लिए भी करारा जवाब होगा जो अक्सर पुजारा के धीमे स्ट्राइक रेट के लिए उनकी आलोचना करते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Pujara 63 century
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement