Raaj shaandilyaa
'अगर इंडिया वर्ल्ड कप जीता तो अपनी अगली फिल्म में 11 नए कलाकार लूंगा'
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) की टीमें आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल में पहुंच चुकी हैं। अब ये दोनों ही टीमें रविवार (19 नवंबर) के दिन खिताबी जंग के लिए अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आपस में भिड़ती नज़र आएंगी। पूरा भारत इस समय एक ही दुआ कर रहा है कि किसी तरह भारत अपना तीसरा वर्ल्ड कप जीत जाए। इसके लिए देशभर में अलग-अलग तरीके से दुआएं मांगी जा रही हैं।
इसी कड़ी में टेलिविजन और बॉलीवुड लेखक राज शांडिल्य ने फैंस से एक बड़ा वादा किया है। उन्होंने कहा है कि अगर भारत वर्ल्ड कप जीत जाता है तो वो अपनी अगली फिल्म में 11 नए कलाकारों को मौका देंगे। शांडिल्य ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा, 'भारत अगर क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतता है तो अपनी अगली फ़िल्म में कम से कम 11 नए कलाकारों को लूंगा, वादा है और मैं जानता हूं कि भारत ही वर्ल्ड कप जीतेगा।'
Related Cricket News on Raaj shaandilyaa
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18