Rachin ravindra double century
NZ vs SA: रचिन रविंद्र ने रचा इतिहास, पहली सेंचुरी को डबल करके लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी
न्यूजीलैंड के रचिन रविंद्र ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में अपने करियर का पहला दोहरा शतक जड़कर रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी। नंबर चार पर खेलने उतरे रविंद्र ने 366 गेंदों में 240 रनों की मैराथन पारी खेली और अपनी टीम को पहली पारी में 511 तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। मज़े की बात ये है कि इस मैच से पहले रविंद्र का टेस्ट में बेस्ट स्कोर 18 रन था लेकिन अपने चौथे ही टेस्ट में ना सिर्फ उन्होंने पहला शतक लगाया बल्कि अपने इस शतक को दोहरे शतक में भी तब्दील कर दिया।
अपने इस दोहरे शतक के साथ ही उन्होंने इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। रविंद्र ने मैथ्यू सिंक्लेयर के 214 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए न्यूज़ीलैंड के लिए पहले शतक के मामले में किसी कीवी बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर भी बनाया। इसके साथ ही रचिन रविंद्र साउथ अफ्रीका के खिलाफ दोहरा शतक लगाने वाले न्यूजीलैंड के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन चुके हैं। रविंद्र से पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग ने 2006 के केपटाउन टेस्ट में दोहरा शतक लगाया था।