Raj singh dungarpur
'मियां कप्तान बनोगे', जानें राज सिंह डूंगरपुर ने कैसे बनाया था मोहम्मद अजहरुद्दीन को टीम इंडिया का कप्तान
भारत की टीम को न्यूजीलैंड में 18 नवंबर से शुरू सीरीज में 3 टी20 और 3 वनडे इंटरनेशनल खेलने हैं। कई सीनियर को सेलेक्टर्स ने 'रेस्ट' दिया है और हार्दिक पांड्या कप्तान हैं युवा टीम के। न्यूजीलैंड टूर, कई सीनियर टीम में नहीं, युवा टीम और नया कप्तान- क्या ये सब बातें किसी और सीरीज की याद दिलाती हैं? जी हां- भारत के 1989-90 के न्यूजीलैंड टूर की। क्या हुआ तब?
1989-90 में पाकिस्तान गई थी टीम और कप्तान थे कृष्णमाचारी श्रीकांत। भले ही टीम ने 4 में से कोई टेस्ट नहीं जीता पर पाकिस्तान में सीरीज में कोई टेस्ट न हारना, कोई साधारण उपलब्धि नहीं था। इनाम- नेशनल सेलेक्शन कमेटी के, उस समय के चेयरमैन, राज सिंह डूंगरपुर ने दिलीप वेंगसरकर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और रवि शास्त्री को अगले टूर (न्यूजीलैंड) के लिए टीम से निकाल दिया। ये किस्सा भारत के क्रिकेट इतिहास में खूब चर्चा में रहता है कि टीम के लिए नए कप्तान की तलाश करते हुए वे मोहम्मद अजहरुद्दीन के पास गए और उनसे पूछा- 'मियां, कप्तान बनोगे?'
Related Cricket News on Raj singh dungarpur
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56