Rajasthan royals rumours
VIDEO: 'मेरे अगेंस्ट ही जा, नहीं तो डोमेस्टिक खेलता रह जाएगा', IPL ऑक्शन से पहले चहल ने लिए रवि बिश्नोई के मजे
आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज़ किया जाना सबसे चौंकाने वाले फैसलों में से एक रहा। इसी बीच युजवेंद्र चहल और बिश्नोई की मस्तीभरी इंस्टा लाइव चैट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसमें चहल ने मजाक-मजाक में बिश्नोई को राजस्थान रॉयल्स का खिलाड़ी बता दिया। दोनों की इस फनी नोकझोंक के बाद फैन्स में नए कयास शुरू हो गए हैं कि बिश्नोई आईपाएल 2026 में किस टीम के लिए उतरेंगे।
16 दिसंबर को अबू धावी में होने वाली आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन नज़दीक है और सभी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट जारी कर चुकीं है। इन्हीं में सबसे बड़ा सरप्राइज़ रहा रवि बिश्नोई को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) द्वारा रिलीज़ करना। पिछले साल 11 करोड़ में रिटेन किए गए इस युवा लेग स्पिनर को LSG ने इस बार छोड़ दिया। बिश्नोई ने अब तक IPL में 77 मैचों में 30.96 की औसत से 72 से ज्यादा विकेट झटके हैं। हालांकि 2025 उनका बेस्ट सीजन नहीं था, जहां वो 11 मैचों में 9 ही विकेट हासिल कर सके थे, लेकिन फिर भी इस सीजन कई टीमें उन पर नज़र गड़ाए बैठी होंगी।
Related Cricket News on Rajasthan royals rumours
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago