Ramesh shanmugam
Advertisement
एमएस धोनी के प्रशंसक रमेश षणमुगम को उम्मीद है कि वे पैरा एथलेटिक्स में अपने आदर्श खिलाड़ी की तरह ही खेलेंगे
By
IANS News
March 22, 2025 • 15:22 PM View: 249
MS Dhoni: जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के दूसरे दिन पुरुषों की 800 मीटर टी53/टी54 स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के बाद रमेश षणमुगम ने मुस्कुराते हुए कहा, "एमएस धोनी के संन्यास लेने के बाद मैं क्रिकेट देखना बंद कर दूंगा।"
तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली जिले के मन्नथमपट्टी नामक एक "छोटे और सुदूर गांव" से आने वाले रमेश कई वर्षों से भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को अपना आदर्श मानते हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सत्र की शुरुआत के लिए उत्सुक हैं।
षणमुगम ने साई मीडिया से कहा, "मैं पहले क्रिकेट खेलता था। मैं तेज दौड़ता था और विकेटकीपर भी था। मैं कई क्रिकेट मैच देख चुका हूं क्योंकि मुझे यह खेल देखना बहुत पसंद है, खासकर हमारे थाला एमएस धोनी को।" 30 वर्षीय पैरा एथलीट का मानना है कि क्रिकेट के दिग्गज ने उन्हें कई चीजें सिखाई हैं, खासकर मुश्किल समय में शांत, संयमित और अनुशासित रहना। इसी तरह के सिद्धांतों का पालन करते हुए षणमुगम भारत में व्हीलचेयर रेसिंग में रैंक में ऊपर उठ रहे हैं।
TAGS
MS Dhoni Ramesh Shanmugam
Advertisement
Related Cricket News on Ramesh shanmugam
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago