Rcb gears up
वरुण और नारायण ले सकते हैं कोहली की कठिन परीक्षा (प्रीव्यू)
वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण की स्पिन जोड़ी केकेआर की एक मजबूत कड़ी है और आरसीबी की बल्लेबाजी की जिम्मेदारी उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ी विराट कोहली के कंधों पर होगी। हालांकि टी20 में वरुण और नारायण के खिलाफ कोहली के आंकड़े उतने प्रभावशाली नहीं रहे हैं।
कोहली ने वरुण के खिलाफ सात पारियों में 39 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए हैं और इस दौरान वह एक बार वरुण का शिकार भी बने हैं जबकि 20 पारियों में नारायण की 157 गेंदों का सामना करते हुए कोहली ने 162 रन बनाए हैं और चार बार वह नारायण का शिकार भी बने हैं। ऐसे में केकेआर पावरप्ले में कोहली के खिलाफ अपने स्पिन आक्रमण को आजमा सकती है। कोहली को अनरिख नॉर्खिये ने भी काफी परेशान किया है, नॉर्खिये की 42 गेंदों पर कोहली ने 41 रन बनाए हैं जबकि नार्खिए नौ पारियों में दो बार कोहली को आउट कर चुके हैं। वरुण चक्रवर्ती ने लियम लिविंगस्टन को भी आठ पारियों में तीन बार अपना शिकार बनाया है।
Related Cricket News on Rcb gears up
Cricket Special Today
-
- 06 Dec 2025 08:57
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18