Rcb season end
WPL: आरसीबी का सीजन का धमाकेदार अंत, दिल्ली सीधी फाइनल में, मुंबई का एलिमिनेटर तय
वुमेंस प्रीमियर लीग 2024 का 20वां मुकाबला एकदम फिल्मी रहा। स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस को 11 रन से पटखनी दी। आरसीबी के लिए ये मुकाबला सीजन का आखिरी था और उन्होंने इसे जीत के साथ खत्म किया। लेकिन, मुंबई इंडियंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया, क्योंकि इस हार से उनका सीधे फाइनल में जाने का सपना टूट गया। अब दिल्ली कैपिटल्स ने फाइनल का टिकट कटा लिया है।
मैच की शुरुआत में हरमनप्रीत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, लेकिन आरसीबी की बेटिंग लाइनअप ने ऐसा गदर मचाया कि गेंदबाजी बेमतलब लगने लगी। स्मृति मंधाना ने फिर दिखा दिया कि वो क्यों कप्तान हैं। 37 गेंदों में 53 रन ठोक दिए, जिसमें 6 चौके और 3 छक्के शामिल थे। फिर एलिस पेरी मैदान में आईं, जो पहले से ही फॉर्म में हैं। पेरी ने नाबाद 49 रन कूट दिए। ऋचा घोष ने भी मजा दिलाया, 22 गेंदों में 36 रन, और जॉर्जिया वारेहम ने तो सिर्फ 10 गेंदों में 31 रन ठोक कर माहौल बना दिया। शब्बीनेनी मेघना ने भी 13 गेंद में 26 रन ठोक दिए। कुल मिलाकर, आरसीबी ने 20 ओवर में 199 रन बोर्ड पर चिपका दिए।