Renuka 5 wickets west indies match
Advertisement
हिमाचल की रेणुका ने ढाया गेंद से कहर, 5 विकेट लेकर बनाई एलीट लिस्ट में जगह
By
Shubham Yadav
December 23, 2024 • 08:12 AM View: 229
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की दाएं हाथ की तेज गेंदबाज रेणुका सिंह ठाकुर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पहले वनडे में गेंद से कहर ढाते हुए पांच विकेट चटका दिए। रविवार, 22 दिसंबर को वडोदरा के कोटांबी स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने पांच विकेट लिए जिसके चलते वो एक खास लिस्ट में शामिल हो गई हैं।
रेणुका ने वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी को तहस-नहस करते हुए उन्हें 103 रनों पर ढेर कर दिया और भारत को 211 रनों से बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। रेणुका ने 10 ओवर में सिर्फ 29 रन देकर 5 विकेट लिए और वनडे क्रिकेट में पांच विकेट लेने वाली सिर्फ चौथी भारतीय महिला बन गईं। अब वो पूर्णिमा चौधरी, ममता माबेन और झूलन गोस्वामी के बाद एक वनडे इंटरनेशनल में पांच विकेट लेने वाली चौथी खिलाड़ी हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Renuka 5 wickets west indies match
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement