Renuka singh thakur unwanted record
Wd5,0,Wd,4,0,4,4,Wd,4: Renuka Singh Thakur के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, RCB के सामने पहले ही ओवर में लुटाए 23 रन
Renuka Singh Thakur Unwanted Record: गुजरात जायंट्स (Gujarat Giants) की अनुभवी तेज गेंदबाज़ रेणुका सिंह (Renuka Singh Thakur) ने शुक्रवार, 16 जनवरी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) के नवें मुकाबले में अपने कोटे के 4 ओवर में 41 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। गौरतलब है कि इसी बीच रेणुका ने अपने पहले ही ओवर में 23 रन लुटाए जिसके साथ ही अब उनके नाम एक बेहद ही अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, 30 साल की रेणुका अब WPL के इतिहास में एक इनिंग के शुरुआती ओवर यानी पहले ओवर में सर्वाधिक रन लुटाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। उन्होंने शबनीम इस्माइल का ये अनचाहा रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नाम किया है। बता दें कि शबनीम इस्माइल ने साल 2023 में यूपी वॉरियर्स के लिए गेंदबाज़ी करते हुए पारी के पहले ही ओवर में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 20 रन लुटाए थे।
Related Cricket News on Renuka singh thakur unwanted record
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56