Rishabh pant century
सिर्फ 58 टेस्ट इनिंग खेलकर ऋषभ पंत ने तोड़ा MS Dhoni का महारिकॉर्ड, बांग्लादेश को धोकर ये Records कर लिए अपने नाम
भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक ठोककर महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के खास रिकॉर्ड को तोड़कर अपने नाम कर लिया। ऋषभ पंत ने बांग्लादेश के खिलाफ 128 बॉल पर 13 चौके और 4 छक्के ठोककर 109 रन बनाए।
बांग्लादेश के सामने शतक ठोककर ऋषभ पंत टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ सबसे ज्यादा शतक ठोकने के मामले में महान विकेटकीपर बल्लेबाज़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) की बराबरी कर चुके हैं। धोनी ने भारत के लिए 144 टेस्ट इनिंग में 6 टेस्ट शतक ठोके थे, वहीं ऋषभ पंत ने ये कारनामा महज़ 58 इनिंग में करके दिखाया है। इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर ऋद्धिमान साहा हैं जिन्होंने भारत के लिए 54 टेस्ट इनिंग खेलकर 3 सेंचुरी लगाई थी। पंत ने 6 सेंचुरी सिर्फ 58 टेस्ट इनिंग में पूरी की है ऐसे में अब वो इस खास में लिस्ट में अब महेंद्र सिंह धोनी से ऊपर हैं।