Rohit sharma number one
रोहित शर्मा पहली बार बन सकते हैं रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़, इस बार दवा नहीं 'दुआ' से बनेगी बात
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है और उन्हें फरवरी 2025 से पहले एक भी वनडे मैच नहीं खेलना है लेकिन इसके बावजूद मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजों की आईसीसी वनडे रैंकिंग में नंबर वन बल्लेबाज़ बन सकते हैं। शायद आप एक पल के लिए हैरान हैं कि ऐसा कैसे हो सकता है तो चलिए आपको बताते हैं कि बिना कोई वनडे मैच खेले रोहित इसी साल कैसे नंबर वन बल्लेबाज बन सकते हैं?
दरअसल, रोहित को उनके करियर में पहली बार नंबर वन बनने के लिए इस बार उनकी बल्लेबाजी की नहीं बल्कि दुआ की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म इसी महीने साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलने वाले हैं और अगर वो इस सीरीज में बल्ले से फ्लॉप रहते हैं तो रैंकिंग में दूसरे नंबर पर मौजूद रोहित के पास बिना कोई वनडे मैच खेले ही नंबर वन बनने का मौका होगा।