Rohit sharma records
रोहित शर्मा के ये 3 रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप 2023 में तोड़ सकते हैं क्विंटन डी कॉक
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के लगभग आधे मैच हो चुके हैं और पहले 23 मैचों में 17 शतक बन चुके हैं। इनमें से तीन दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक के बल्ले से आए हैं। डी कॉक इस वर्ल्ड कप में धमाकेदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं और ऐसा लग रहा है कि उन्हें कोई गेंदबाज रोक ही नहीं पाएगा। उन्होंने पांच मैचों में तीन शतक लगाए हैं और अकेले दम पर दक्षिण अफ्रीका को दो मौकों पर जीत दिलाई है।
बांग्लादेश के खिलाफ उनकी 174 रनों की पारी से तो उन्होंने कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिए। यहां तक कि लग रहा था कि वो दोहरा शतक भी लगा देंगे लेकिन वो 174 रन बनाकर आउट हो गए। डी कॉक इस वर्ल्ड कप में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, विराट कोहली और रोहित शर्मा क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं।रोहित शर्मा की बात करें तो, भारतीय कप्तान ने भी वर्ल्ड कप में ठोस शुरुआत की है और कई वनडे रिकॉर्ड भी बना चुके हैं। हालांकि, क्विंटन डी कॉक जिस फॉर्म में हैं, वो रोहित शर्मा के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकते हैं।