Ruturaj gaikwad catch parag
VIDEO: रुतुराज गायकवाड़ ने दिया करिश्मे को अंज़ाम, उड़कर एक हाथ से पकड़ा रियान पराग का कैच
दलीप ट्रॉफी 2024 के छठे मुकाबले में इंडिया ए ने अपनी पकड़ काफी मज़बूत कर ली है। पहली पारी में 63 रनों की बढ़त मिलने के बाद दूसरी पारी में समाचार लिखे जाने तक 4 विकेट खोकर 202 रन बना लिए हैं और उनकी कुल बढ़त 265 रनों की हो गई है। दूसरी पारी मे इंडिया ए के लिए रियान पराग ने 73 रन बनाए और ऐसा लग रहा था कि वो शतक लगाकर ही दम लेंगे लेकिन विपक्षी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने एक असंभव सा कैच पकड़कर पराग का सपना तोड़ दिया।
ये करिश्माई कैच इंडिया ए की पारी के 49वें ओवर में देखने को मिला जब गेंदबाज़ गौरव यादव की गेंद को रियान पराग ने लॉन्ग ऑफ के ऊपर से मारने की कोशिश की और जब उनके बल्ले औऱ गेंद का कनेक्शन हुआ तो ऐसा लगा भी ये गेंद गायकवाड़ के ऊपर से निकल जाएगी लेकिन गायकवाड़ ने बिल्कुल सही समय पर शानदार जम्प लगाकर एक हाथ से इस असंभव से कैच को पकड़कर पराग की पारी का अंत कर दिया।
Related Cricket News on Ruturaj gaikwad catch parag
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago