Ruturaj gaikwad trolled
'मैं खुश हूं कि हम सिर्फ 50 रन से हारे', रुतुराज गायकवाड़ अपने बयान की वजह से हो रहे हैं ट्रोल
आईपीएल 2025 के आठवें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को उसके घरेलू मैदान पर 50 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 196/7 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवर में 146/8 रन ही बना सकी। इस हार से सीएसके के फैंस पहले ही निराश थे लेकिन मैच के बाद सीएसके के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने एक ऐसा बयान दिया जिसने फैंस का पारा और बढ़ा दिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से हार के बाद गायकवाड़ ने कहा कि वो अभी भी खुश हैं कि उनकी टीम ज्यादा बड़े अंतर से ना हारकर केवल 50 रन से ही मैच हारी। गायकवाड़ के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने मीम्स और ट्वीट्स की बारिश कर दी और दाएं हाथ के बल्लेबाज को मोहम्मद रिज़वान की वायरल लाइन 'या तो विन है, या तो लर्न है' के साथ ट्रोल किया।