Saim ayub injured
VIDEO: सैम अयूब को लगी भयंकर चोट, स्ट्रेचर पर ले जाया गया अस्पताल
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले घंटे में ही तगड़ा झटका लग गया। शुक्रवार (3 जनवरी) को कैप टाउन के न्यूलैंड्स में सलामी बल्लेबाज सैम अयूब गंभीर रूप से चोटिल हो गए जिसके बाद उन्हें स्ट्रेचर में मैदान से बाहर ले जाया गया। अयूब के टखने में मोच आ गई थी जिसके बाद वो साथियों और टीम के फिजियो से मदद मिलने से पहले दर्द से कराहते देखे गए।
22 वर्षीय खिलाड़ी को बाद में ड्रेसिंग रूम तक मदद की गई और पहले एक गाड़ी के साथ और फिर व्हीलचेयर के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। साउथ अफ्रीका के पहले बल्लेबाजी करने के बाद सातवें ओवर में ये घटना देखने को मिली जब अयूब रयान रिकलेटन के शॉट को रोकने के लिए गेंद का पीछा कर रहे थे। गेंद थर्ड मैन बाउंड्री की ओर जा रही थी और जमाल ने स्लाइड करके गेंद को वापस अंदर की ओर फ्लिक किया, तब अयूब फिसल गए और उनका टखना मुड़ गया।