Salem spartans
VIDEO: छक्का-चौका और मैच फिनिश, वरुण चक्रवर्ती का माही अवतार देख दंग रह गए R. Ashwin
Varun Chakravarth Video: तमिलनाडु प्रीमियर लीग 2025 (TNPL 2025) टूर्नामेंट में बीते रविवार, 22 जून को रविचंद्रन अश्विन (R. Ashwin) की कप्तानी वाली डिंडीगुल ड्रैगन्स (Dindigul Dragons) ने एक बेहद ही रोमांचक मुकाबले में सलेम स्पार्टन्स (Salem Spartans) को आखिरी गेंद पर 189 रनों का लक्ष्य हासिल करते हुए 2 विकेट से हरा दिया। गौरतलब है कि इस मुकाबले में डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए वरुण चक्रवर्ती (5 बॉल पर नाबाद 13 रन) ने करिश्मे को अंजाम दिया और नंबर-9 पर बैटिंग करते हुए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर टीम को जीत दिलाई।
जी हां, ऐसा ही हुआ। खुद TNPL के आधिकारिक एक्स अकाउंट से वरुण चक्रवर्ती का एक वीडियो साझा किया गया है जिसमें वो डिंडीगुल ड्रैगन्स के लिए आखिरी दो गेंदों पर छक्का और चौका जड़कर मैच फिनिश करते नज़र आए हैं। बता दें कि डिंडीगुल की टीम को आखिरी दो गेंदों पर जीत हासिल करने के लिए 7 रनों की दरकार थी, ऐसे में सभी को लगने लगा था कि टीम के हाथों से ये मैच निकल गया, लेकिन तभी वरुण चक्रवर्ती ने किसी प्रॉपर फिनिशर की तरफ आखिरी दो गेदों पर बेहद ही कमाल के शॉट खेले और छक्का और चौका जड़ते हुए ये मैच फिनिश किया।
Related Cricket News on Salem spartans
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 4 days ago