Sam curran hat trick
Advertisement
W,W,W,W,W: द हंड्रेड में सैम करन ने रचा इतिहास, 22 बॉल में ठोकी फिफ्टी और फिर हैट्रिक लेकर चटका डाले 5 विकेट
By
Nishant Rawat
August 05, 2024 • 11:28 AM View: 655
इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसका 15वां मुकाबला बीते रविवार (4 अगस्त) को ओवल इनविंसिबल (Oval Invincibles) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया और 22 बॉल पर फिफ्टी ठोकने के बाद हैट्रिक लेते हुए पूरे पांच विकेट चटका डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस टूर्नामेंट में सैम करन ओवल इनविंसिबल टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर लंदन स्पिरिट के खिलाफ बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचा दिया। वो अपनी टीम के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे और यहां उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 6 छक्के ठोके और 231.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए तूफानी अंदाज में 51 रन बना डाले।
Advertisement
Related Cricket News on Sam curran hat trick
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement