इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसका 15वां मुकाबला बीते रविवार (4 अगस्त) को ओवल इनविंसिबल (Oval Invincibles) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया और 22 बॉल पर फिफ्टी ठोकने के बाद हैट्रिक लेते हुए पूरे पांच विकेट चटका डाले।
जी हां, ऐसा ही हुआ। इस टूर्नामेंट में सैम करन ओवल इनविंसिबल टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर लंदन स्पिरिट के खिलाफ बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचा दिया। वो अपनी टीम के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे और यहां उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 6 छक्के ठोके और 231.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए तूफानी अंदाज में 51 रन बना डाले।
सैम करन अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा चुके थे। उनके अर्धशतक के दम पर टीम का स्कोर 147 रन पर पहुंच गया था, लेकिन वो यहां पर नहीं रुके। बैट से कहर बरपाने के बाद सैम करन ने बॉल पकड़ी और लंदन स्पिरिट के खिलाफ हैट्रिक चटकाते हुए पांच बल्लेबाज़ को आउट किया।
WE'VE GOT A HAT-TRICK AT LORD'S
— The Hundred (@thehundred) August 4, 2024
Matt Critchley
Liam Dawson
Andre Russell #TheHundred pic.twitter.com/hnaPdtiQyJ