Advertisement

W,W,W,W,W: द हंड्रेड में सैम करन ने रचा इतिहास, 22 बॉल में ठोकी फिफ्टी और फिर हैट्रिक लेकर चटका डाले 5 विकेट

सैम करन ने बीते रविवार द हंड्रेड टूर्नामेंट में लंदन स्पिरिट के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन किया। उन्होंने फिफ्टी ठोकी और फिर हैट्रिक चटकाते हुए 5 विकेट हासिल किये।

Advertisement
W,W,W,W,W: द हंड्रेड में सैम करन ने रचा इतिहास, 22 बॉल में ठोकी फिफ्टी और फिर हैट्रिक लेकर चटका डाले
W,W,W,W,W: द हंड्रेड में सैम करन ने रचा इतिहास, 22 बॉल में ठोकी फिफ्टी और फिर हैट्रिक लेकर चटका डाले (Sam Curran)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Aug 05, 2024 • 11:28 AM

इंग्लैंड में द हंड्रेड टूर्नामेंट (The Hundred Tournament) खेला जा रहा है जिसका 15वां मुकाबला बीते रविवार (4 अगस्त) को ओवल इनविंसिबल (Oval Invincibles) और लंदन स्पिरिट (London Spirit) के बीच खेला गया था। इस मैच में इंग्लिश ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) ने बैट और बॉल दोनों से ही कमाल का प्रदर्शन किया और 22 बॉल पर फिफ्टी ठोकने के बाद हैट्रिक लेते हुए पूरे पांच विकेट चटका डाले।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
August 05, 2024 • 11:28 AM

जी हां, ऐसा ही हुआ। इस टूर्नामेंट में सैम करन ओवल इनविंसिबल टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर लंदन स्पिरिट के खिलाफ बैट और बॉल दोनों से ही धमाल मचा दिया। वो अपनी टीम के लिए नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे और यहां उन्होंने सिर्फ 22 बॉल पर 6 छक्के ठोके और 231.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए तूफानी अंदाज में 51 रन बना डाले।

Trending

सैम करन अपनी बल्लेबाज़ी से धमाल मचा चुके थे। उनके अर्धशतक के दम पर टीम का स्कोर 147 रन पर पहुंच गया था, लेकिन वो यहां पर नहीं रुके। बैट से कहर बरपाने के बाद सैम करन ने बॉल पकड़ी और लंदन स्पिरिट के खिलाफ हैट्रिक चटकाते हुए पांच बल्लेबाज़ को आउट किया।

इंग्लिश ऑलराउंडर ने 20 बॉल में से 11 बॉल डॉट डिलीवरी फेंकी और महज़ 16 रन देकर ये कारनामा किया। उन्होंने मैट क्रिचली, लियाम डॉसन, और आंद्रे रसेल को आउट करते हुए अपनी हैट्रिक हासिल की। इसके अलावा उन्होंने ओली स्टोन और डेनियल वॉरेल को भी अपना शिकार बनाया किया। सैम की घातक गेंदबाज़ी के दम पर लंदन स्पिरिट की टीम 117 रन पर ही ऑल आउट हो गई और ये मैच ओवल इनविंसिबल की टीम ने 30 रनों से जीत लिया। सैम करन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।

सैम करन ने रचा इतिहास

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

ये भी जान लीजिए कि सैम करन टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 3 इनिंग में 73 रन और 9 विकेट चटका चुके हैं। इसी के साथ वो ओवल इनविंसिबल की टीम के लिए द हंड्रेड में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनके नाम अब 25 विकेट हैं और उन्होंने इस मामले में सुनील नारायण को पीछे छोड़ा है। इतना ही नहीं, द हंड्रेड में वो ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक मैच में फिफ्टी, हैट्रिक और कुल 5 विकेट चटकाए।

Advertisement

Advertisement