Sandeep lamichhane suspend
Advertisement
संदीप लामिछाने फिर से हुए सस्पेंड, अंपायर के फैसले पर फेसबुक पर उठाए थे सवाल
By
Shubham Yadav
January 22, 2025 • 11:27 AM View: 652
नेपाल के दिग्गज स्पिनर संदीप लामिछाने एक बार फिर से गलत कारणों के चलते सुर्खियों में हैं। लामिछाने को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) द्वारा आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक मैच का निलंबन दिया गया है। अपने अपराध के लिए, लामिछाने को तीन डिमेरिट अंक भी दिए गए हैं। इस अपराध के कारण उन्हें घरेलू मैचों में एक मैच का निलंबन मिला है।
लामिछाने ने जय ट्रॉफी के दौरान एक फेसबुक पोस्ट में अपनी नाराजगी व्यक्त की थी और अंपायर के फैसले की आलोचना की थी। गौरतलब है कि लामिछाने को मैच रेफरी और तकनीकी समिति के फैसले के आधार पर दंडित किया गया था। उन्हें CAN की आचार संहिता की धारा 2.7 का उल्लंघन करते हुए पाया गया और उनसे खुद को स्पष्ट करने के लिए भी कहा गया।
Advertisement
Related Cricket News on Sandeep lamichhane suspend
Advertisement
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56
Advertisement