Sarfaraz khan celebration
WATCH: सरफराज खान ने शेर की तरह लगाई दहाड़, कुछ ऐसे मनाया सेंचुरी का जश्न
भारतीय युवा क्रिकेटर सरफराज खान ने शनिवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए भारत के लिए अपना पहला टेस्ट शतक तो बनाया ही लेकिन साथ ही भारत की इस मैच में वापसी भी करवा दी। तीसरे दिन विराट कोहली के साथ मिलकर ठोस जवाब देते हुए सरफराज खान ने तेजी से 70 रन बनाए थे, जिससे भारत को दूसरी पारी में न्यूजीलैंड द्वारा हासिल की गई 356 रनों की लीड को खत्म करने में मदद मिली।
मैच के चौथे दिन 26 वर्षीय सरफराज खान ने ऋषभ पंत के साथ मिलकर अपना आक्रामक रुख बनाए रखा और चौथे दिन की सुबह सिर्फ 110 गेंदों में अपना पहला टेस्ट शतक पूरा किया। मज़ेदार बात ये रही कि सरफराज खान के 100 रनों में से सिर्फ दो रन वाइड लॉन्ग-ऑफ और लॉन्ग-ऑन के बीच के गैप में आए, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली को दर्शाता है। मुंबईकर के शतक में 13 चौके और तीन छक्के शामिल थे।