Shaheen afridi out swinger
Advertisement
VIDEO: शाहीन अफरीदी ने दिलाई वसीम अकरम की याद, वनडे कप में डाली गज़ब की आउटस्विंगर
By
Shubham Yadav
September 16, 2024 • 14:18 PM View: 531
पाकिस्तान में खेले जा रहे घरेलू वनडे कप टूर्नामेंट का पांचवां मुकाबला पैंथर्स और लायंस के बीच फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में चल रहा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर्स की शुरुआत बेहद खराब रही और उन्होंने तीन विकेट जल्दी गंवा दिए। इन तीन में से एक विकेट शाहीन अफरीदी ने भी लिया और जिस गेंद पर उन्होंने उमर को आउट किया वो एक शानदार आउट स्विंगर थी जिसने फैंस को महान वसीम अकरम की याद दिला दी।
शाहीन अफरीदी ने ये विकेट अपने दूसरे ओवर में लिया। शाहीन अफरीदी की ये एक क्लासिकल गेंद थी, जिसे उन्होंने ऑफ-स्टंप पर पिच किया और गेंद पड़ने के बाद बाहर की तरफ स्विंग हुई और उमर के बल्ले के बाहरी किनारे से टकराते हुए कीपर के दस्तानों में चली गई। ये घटना तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हुई। शाहीन की इस शानदार आउट स्विंगर गेंद का वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।
Advertisement
Related Cricket News on Shaheen afridi out swinger
Advertisement
Cricket Special Today
Advertisement