Shikhar dhawan reel chahal
VIDEO: 'ये है तेरी तीसरी मां', युजी चहल और शिखर धवन की ये रील देखकर हो जाएंगे लोटपोट
भारतीय क्रिकेट के दो चहेते खिलाड़ी शिखर धवन और युजवेंद्र चहल अपने-अपने तलाक के बाद लगातार सुर्खियों में रहे हैं। धवन तो अपने तलाक के बाद सोफी शाइन के साथ नए रिश्ते में हैं लेकिन चहल अभी भी जिंदगी में आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, इसी बीच ये दोनों खिलाड़ी फैंस का मनोरंजन करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन दोनों ने हाल ही में मिलकर एक मजेदार इंस्टाग्राम रील बनाई है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
इस वीडियो में दोनों की शानदार केमिस्ट्री और हास्यपूर्ण अंदाज़ देखने को मिला। रील में धवन मजाक करते हुए चहल की मुलाकात एक "तीसरी मां" से करवाते हैं, जिसका किरदार निभाया है सोफी शाइन ने। इस मुलाकात के दौरान एक बेहद मनोरंजक बातचीत होती है, जो फैंस को खूब गुदगुदाती है। शिखर धवन, जो हमेशा अपने चुलबुले और हंसमुख स्वभाव के लिए जाने जाते हैं, वीडियो में चहल से मजे लेते हुए कहते हैं, “तेरी भी शादी करवा देंगे बेटा।” चहल का शर्माना और अजीबोगरीब रिएक्शन इस वीडियो को और भी मजेदार बना देता है।
Related Cricket News on Shikhar dhawan reel chahal
Cricket Special Today
-
- 04 Dec 2025 09:06
-
- 03 Dec 2025 03:41
-
- 03 Dec 2025 10:18