Shoaib malik finisher
WATCH: 1 बॉल पर चाहिए थे 3 रन, शोएब मलिक ने कर दिया मैच फिनिश
पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के 26वें मैच में कराची किंग्स ने लाहौर कलंदर्स को 3 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत हासिल कर ली। इस मैच में जीत के लिए आखिरी गेंद पर कराची की टीम को 3 रन चाहिए थे और ऐसा लग रहा था कि शायद कराची की टीम ये मैच हार जाएगी लेकिन सामने अनुभवी शोएब मलिक बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्होंने ज़मान खान की गेंद पर चौका लगाकर अपनी टीम को जीत दिला दी।
इस जीत के साथ ही कराची किंग्स ने प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी जिंदा रखा। लाहौर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाए थे और कराची की टीम ने मैच की आखिरी गेंद पर मैच जीत लिया। शोएब मलिक ने अंत तक नाबाद रहते हुए 17 गेंदों में 27 रन बनाए और दुनिया को ये दिखाया कि अगर उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुना जाता है तो वो पाकिस्तान के लिए अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
Related Cricket News on Shoaib malik finisher
Cricket Special Today
-
- 13 Jan 2026 04:56