Shrey
IPL 2024: चेन्नई की जीत में चमके जड्डू और देशपांडे, कोलकाता को 7 विकेट से रौंदा
आईपीएल 2024 (IPL 2024) के 22वें मैच रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और तुषार देशपांडे (Tushar Deshpande) की बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 7 विकेट से हरा दिया। ये 4 मैचों में कोलकाता की पहली हार है। वहीं चेन्नई की ये 5 मैचों में से तीसरी जीत थी। तीनों घर पर ही आई है। एक समय कोलकाता का स्कोर 6 ओवर में एक विकेट खोकर 56 रन था। अगले 14 ओवर में कोलकाता 81 रन ही बना पायी और 6 विकेट खोये। कोलकाता ने इस मैच में इम्पैक्ट खिलाड़ी के तौर पर रिंकू सिंह की जगह अनुकूल रॉय को खिलाया। वहीं चेन्नई ने इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मुस्तफिजुर रहमान की जगह शिवम दुबे को खिलाया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन का स्कोर बनाया। उन्होंने 34(32) रन की पारी खेली। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके लगाए। उनके अलावा सुनील नारायण ने 27(20) रन बनाये। अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और 2 छक्के जड़े। अंगकृष रघुवंशी ने 24(18) रन का योगदान दिया।अपनी इस पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया। नारायण और रघुवंशी ने दूसरे विकेट के लिए 56 (36) रन की साझेदारी निभाई। तुषार देशपांडे और रविंद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट अपनी झोली में डालें। मुस्तफिजुर रहमान ने 2 विकेट अपने नाम किये। महीश तीक्ष्णा के खाते में एक विकेट गया।