Smith mayank yadav
क्या ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलेंगे मयंक यादव ? स्टीव स्मिथ ने अभी से बना लिया है बचने का प्लान
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स के युवा तेज़ गेंदबाज़ मयंक यादव ने अपनी तूफानी गेंदबाज़ी से दो ही मैचों के बाद काफी सुर्खियां बटोर ली हैं। दिल्ली के इस 21 वर्षीय तेज गेंदबाज ने लगातार दो मुकाबलों में प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार जीतकर तहलका मचा दिया है और अब आलम ये है कि इस गेंदबाज़ को फास्ट्रैक करने की बात चल रही है। कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि मयंक को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहिए।
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और टेस्ट ओपनर स्टीव स्मिथ का भी मानना है कि मयंक को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का हिस्सा होना चाहिए और वो इस चैलेंज से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए स्टीव स्मिथ ने मयंक की तारीफ तो की ही लेकिन साथ ही उनके पास स्लोअर गेंद ना होने को कमजोरी भी बताया। स्मिथ का मानना है कि मयंक के पास स्लोअर बॉल नहीं है जिसके चलते बल्लेबाज उनकी रफ्तार का फायदा उठाकर उनके खिलाफ रन बना सकते हैं।
Related Cricket News on Smith mayank yadav
Cricket Special Today
-
- 24 Dec 2025 08:35
सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें
-
- 6 days ago