Steffan nero
VIDEO: ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने जड़ा वनडे में तिहरा शतक, ठोके 50 चौके-छक्के, टीम ने बनाए 541 रन
Triple Century in ODI: ऑस्ट्रेलियाई नेत्रहीन क्रिकेट टीम (Australia Blind Cricket Team) के ओपनिंग बल्लेबाज स्टीफ़न नीरो (Steffan Nero Triple Century) ने मंगलवार (14 जून) को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में तिहरा शतक जड़कर धमाल मचा दिया। तीन मैच की सीरीज के इस पहले मैच में नीरो ने 140 गेंदों में 49 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 309 की पारी खेली। यह नेत्रहीन वनडे क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गई सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारी है। इससे पहले पाकिस्तान के मसूद जान (Masood Jaan) ने साल 1998 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ दिल्ली में खेले गए मुकाबले में 262 रन बनाए थे।
नीरो के तिहरे शतक की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 40 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 541 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। यह नेत्रहीन वनडे में किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है।