Sunil gavaskar birthday
BazBall पर भड़के सुनील गावस्कर, बोले- 'इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफ चल गया लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नहीं चलेगा'
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही पांच मैचों की एशेज सीरीज में तीन मैच हो चुके हैं और इंग्लैंड की टीम इस समय 2-1 से पीछे चल रही है। अब तक खेले गए तीनों मैचों में इंग्लैंड ने बैज़बॉल अप्रोच के साथ खेलने की कोशिश की है और अगर इंग्लैंड तीसरा टेस्ट ना जीत पाता तो इस अप्रोच पर तीखे सवाल उठने तय थे। शुरुआती दो मुकाबलों में तो इंग्लिश टीम की ये अप्रोच उन्हीं पर भारी पड़ी थी और दोनों टेस्ट मैचों में मज़बूत ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण के आगे इंग्लिश बल्लेबाज घुटने टेकते नजर आए थे।
ऐसे में भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट टीम को एक सलाह दी है। गावस्कर ने कहा है कि इंग्लैंड के परंपरागत टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए ना कि बैज़बॉल खेलना चाहिए। गावस्कर का मानना है कि ये भारत, पाकिस्तान या न्यूज़ीलैंड का कमज़ोर गेंदबाजी आक्रमण नहीं है जिसके सामने इंग्लैंड की बैज़बॉल अप्रोच चल जाए।