Bazball
न्यूजीलैंड ने तोड़ा Bazball का घमंड, नील वैगनर के सामने रुआंसे हुए जेम्स एंडरसन; देखें VIDEO
NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच Basin Reserve में खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबानों ने इंग्लिश टीम को रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराकर जीत लिया है। हालांकि इस मैच में एक समय ऐसा भी था जब मानो यूं लग रहा था कि इंग्लिश टीम bazball के दम पर मैच अपने पाले में कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और नील वैगनर ने जेम्स एंडरसन को आउट करके इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। आउट होने के बाद जेम्स एंडरसन रूआंसे से नज़र आए।
वैगनर ने लिया एंडरसन से बदला: इस मुकाबले के दौरान दो तेज गेंदबाज़ों के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली, लेकिन यहां अंतर यह था कि वैगनर गेंदबाज़ी कर रहे थे और एंडरसन के हाथों में बैट था। यह मिनी बैटल शुरू हुई थी वैगनर के 15वें ओवर की आखिरी गेंद से, यहां एंडरसन ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए वैगनर को जोरदार शॉट लगाकर चौका प्राप्त किया था।