क्रिकेट वर्ल्ड में 'बैज़बॉल' शब्द काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, जब से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लिश टीम के कोच बने हैं तब से ही इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट खेलना का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। यही वज़ह है अब बैज़बॉल शब्द चर्चाओं में हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम पर भी बैज़बॉल का खुमार साफ झलक रहा है। इस समय नीशम इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जिसमें हाल ही में उन्होंने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।
काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर और केंट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके दौरान नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए दूसरी पारी में जिम्मी नीशम ने 101 गेंदों पर 91 रन बनाए। जिम्मी नीशम ने अपने पारी के दौरान 11 करारे चौके और 2 बड़े छक्के जड़े। नीशम की पारी काफी हद तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नई टेस्ट नीति से मिलती जुलती नज़र आ रहा थी।
यही वज़ह है जैसे ही नॉर्थहैम्पटनशायर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नीशम की तारीफ करते हुए उनकी पारी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया, तभी नीशम ने भी अपने अकाउंट से अपनी वीडियो को रिट्वीट करते हुए एक कैप्शन दिया। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, 'बैज़बॉल।'
#BazBall https://t.co/yAj0egGDBk
— Jimmy Neesham (@JimmyNeesh) July 13, 2022