Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO: जिम्मी नीशम पर चढ़ा 'Bazzball' का खुमार, चौकों-छ्क्कों की बारिश कर जड़े 91 रन

जिम्मी नीशम काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और उन्होंंने केंट के खिलाफ हाल ही में 91 रनों की विस्फोटक पारी खेली है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 14, 2022 • 15:23 PM
Cricket Image for जिम्मी नीशम पर चढ़ा 'Bazzball' का खुमार, चौकों-छ्क्कों का बारिश कर जड़े 91 रन
Cricket Image for जिम्मी नीशम पर चढ़ा 'Bazzball' का खुमार, चौकों-छ्क्कों का बारिश कर जड़े 91 रन (Image Source: Google)
Advertisement

क्रिकेट वर्ल्ड में 'बैज़बॉल' शब्द काफी चर्चाओं में हैं। दरअसल, जब से ब्रेंडन मैकुलम इंग्लिश टीम के कोच बने हैं तब से ही इंग्लैंड टीम का टेस्ट क्रिकेट खेलना का तरीका पूरी तरह बदल चुका है। यही वज़ह है अब बैज़बॉल शब्द चर्चाओं में हैं। इन्हीं चर्चाओं के बीच न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिम्मी नीशम पर भी बैज़बॉल का खुमार साफ झलक रहा है। इस समय नीशम इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं जिसमें हाल ही में उन्होंने 91 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली है।

काउंटी क्रिकेट में नॉर्थहैम्पटनशायर और केंट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है, जिसके दौरान नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए दूसरी पारी में जिम्मी नीशम ने 101 गेंदों पर 91 रन बनाए। जिम्मी नीशम ने अपने पारी के दौरान 11 करारे चौके और 2 बड़े छक्के जड़े। नीशम की पारी काफी हद तक इंग्लैंड क्रिकेट टीम की नई टेस्ट नीति से मिलती जुलती नज़र आ रहा थी।

Trending


यही वज़ह है जैसे ही नॉर्थहैम्पटनशायर ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नीशम की तारीफ करते हुए उनकी पारी का वीडियो फैंस के साथ शेयर किया, तभी नीशम ने भी अपने अकाउंट से अपनी वीडियो को रिट्वीट करते हुए एक कैप्शन दिया। उन्होंने सिर्फ एक शब्द लिखा, 'बैज़बॉल।' 

इंग्लैंड के लिए कारगार रहा है बैज़बॉल स्टाइल 

बता दें कि इंग्लैंड की टीम के लिए बैज़बॉल स्टाइल काफी कारगार साबित हुआ है। अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड अपनी दूसरी इनिंग में ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करना पसंद कर रही है। इंग्लैंड ने पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज 3-0 से जीती, वहीं भारत के खिलाफ रिशेड्यूल टेस्ट में तीन दिन पीछे रहने के बाद मेजबानों ने आखिरी दो दिनों में मुकाबला अपने नाम किया। 


Cricket Scorecard

Advertisement