Advertisement
Advertisement
Advertisement

न्यूजीलैंड ने तोड़ा Bazball का घमंड, नील वैगनर के सामने रुआंसे हुए जेम्स एंडरसन; देखें VIDEO

टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 1 रन से हराया है।

Advertisement
Cricket Image for न्यूजीलैंड ने तोड़ा Bazball का घमंड, नील वैगनर के सामने रुआंसे हुए जेम्स एंडरसन; द
Cricket Image for न्यूजीलैंड ने तोड़ा Bazball का घमंड, नील वैगनर के सामने रुआंसे हुए जेम्स एंडरसन; द (James Anderson)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 28, 2023 • 10:56 AM

NZ vs ENG 2nd Test: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच Basin Reserve में खेला गया टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला मेजबानों ने इंग्लिश टीम को रोमांचक अंदाज में 1 रन से हराकर जीत लिया है। हालांकि इस मैच में एक समय ऐसा भी था जब मानो यूं लग रहा था कि इंग्लिश टीम bazball के दम पर मैच अपने पाले में कर लेगी, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और नील वैगनर ने जेम्स एंडरसन को आउट करके इंग्लैंड को ऑलआउट कर दिया। आउट होने के बाद जेम्स एंडरसन रूआंसे से नज़र आए।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 28, 2023 • 10:56 AM

वैगनर ने लिया एंडरसन से बदला: इस मुकाबले के दौरान दो तेज गेंदबाज़ों के बीच एक मिनी बैटल देखने को मिली, लेकिन यहां अंतर यह था कि वैगनर गेंदबाज़ी कर रहे थे और एंडरसन के हाथों में बैट था। यह मिनी बैटल शुरू हुई थी वैगनर के 15वें ओवर की आखिरी गेंद से, यहां एंडरसन ने बैजबॉल क्रिकेट खेलते हुए वैगनर को जोरदार शॉट लगाकर चौका प्राप्त किया था।

Trending

एंडरसन का यही शॉट था जिसके बाद इंग्लैंड और जीत के बीच का अंतर 6 रनों से घटकर महज 2 रन रहा गया था, लेकिन वैगनर भी पीछे हटने वाले नहीं थे। इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज़ को एक बार फिर मौका मिला अपने कोटे के 16वें ओवर में। यहां एंडरसन एक बार फिर वैगनर को शॉट लगाने के लिए तैयार थे, वहीं वैगनर के पास उन्हें आउट करने का मौका था। कीवी गेंदबाज़ ने लेग स्टंप पर बल्लेबाज़ को फॉलो करके गेंद डिलीवर की।

एंडरसन शरीर के करीब आ रही गेंद को झेल नहीं सके और गेंद छोड़ने की जगह अपने बैट का किनारा गेंद से लगा बैठे। विकेट के पीछे टॉम ब्लंडेल ने अपनी दाई ओर कूद लगाई और एक शानदार कैच लपक लिया। इसके बाद जहां एक तरफ जश्न का माहौल था, वहीं दूसरी तरफ जेम्स एंडरसन के चेहरे पर दुख के भाव थे। मानों एंडरसन खुद से निराश हों।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

इस मुकाबले की बात करें तो न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने कुल 258 रनों का लक्ष्य रहा था। इंग्लैंड के लिए जो रूट ने 113 गेंदों पर 95 रन ठोके, लेकिन इस दौरान कोई भी अन्य खिलाड़ी उनका लंबे समय तक क्रीज पर साथ नहीं दे सका। टीम के स्टार बल्लेबाज़ हैरी ब्रूक अहम समय में रन आउट हुए। उन्होंने एक गेंद का भी सामना नहीं किया था। यहां से मुकाबला कीवी टीम के पाले में जाना शुरू हुआ और अंत में न्यूजीलैंड ने मैच 1 रन से जीत लिया।

Advertisement

Advertisement